कवर्धा। श्रावण मास में शिव भक्त शिवालयों में जाकर पूजा अर्चन करते है। इस दौरान अमरकंटक से भोरमदेव व स्थानीय बूढ़ा महादेव मंदिर में हजारों की संख्यां में श्रद्धालु शिव भक्त जल लेकर मंदिर पहुँचते है। आगामी श्रावण मास में शिवभक्तों को पदयात्रा में कठनाई न हो इसे लेकर बूढ़ा महादेव समिति के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सौजन्य भेंट कर पदयात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
बूढ़ा महादेव मंदिर एवं बूढ़ा महादेव में बोलबम पद यात्रियों के रुकने एवं दर्शन के सबन्ध में वृस्तृत चर्चा के बाद उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा शिवभक्तों को पदयात्रा में किसी भी प्रकार से कठनाई का सामना न करना पड़े इसलिए सुगम व्यवस्था बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। कवर्धा से भोरमदेव तक रात्रि में यात्रा करने वालो के लिए प्रकाश की व्यवस्था, जगह जगह पीने के पानी की सुविधा एवं मंदिर प्राँगण में बोलबम कांवरियों को अतिशीघ्र दर्शन मिल सके इस लिए व्यवस्था बनाने की बात कही। वही मंदिर परिसर के आसपास स्वछता एवं सुरक्षा को लेकर भी सुविधा देने की बात कही। उन्होंने कहा श्रावण मास में भोरमदेव तक पदयात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है इस दृष्टि से सभी को सुरक्षित सुगम दर्शन मिल सके ये हम सब की जिम्मेदारी है इसे मिलकर पूरा करेंगे। खासकर पर्व में रविवार और सोमवार को होने वाली भीड़ की दृष्टी से भी व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।