बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह से टेस्ट नहीं हो पाई थी। भारतीय टीम ने सिर्फ तीन ही विकेट गंवाए थे। हालांकि, बॉलिंग में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया था। तीन साल बाद वापसी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंदबाजी में खूब प्रभावित किया। वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी गेंदबाजी में निराश नहीं किया था। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर फिर से अपनी काबिलियत को साबित किया जबकि हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए धमाल मचाया था। ऐसे में इसकी संभावना ही कि कप्तान सूर्या प्लेइंग इलेवन के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे जब तक की कोई चोटिल ना हों।