मुल्लांपुर: मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक समय पंजाब किंग्स का स्कोर 14 रन पर 3 विकेट था। हालांकि इसके बाद एक बार फिर प्रचंड फॉर्म में चल रहे आशुतोष शर्मा ने कमाल कर दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए एक बार फिर फिनिशर का रोल निभाया। हालांकि वह अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहे। पंजाब 9 रन से हार गई। लेकिन जिस तरह शर्मा जी के बैटे ने बल्लेबाजी की, वह तारीफ के काबिल थी।
आशुतोष शर्मा ने 200 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 61 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। आशुतोष शर्मा लगातार बतौर फिनिशर खुद को साबित कर रहे हैं। अगर वह इस तरह बल्लेबाजी करते रहे तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है और वह इन 3 सूरमा खिलाड़ियों का पत्ता काट सकते हैं।