राज बावा : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के क्रिकेटर राज बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। विश्व कप के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट और 35 रन की शानदार पारी खेलने वाले बावा का आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। राज के पिता सुखविंदर सिंह बावा टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के बचपन के कोच रहे हैं।
राज ने अंडर-19 विश्व कप में ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया था। इस क्रिकेटर 63 की औसत से 252 रन बनाए। एक मैच में 162 रन की आक्रामक पारी खेली थी। फाइनल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। टूर्नामेंट में बावा ने 17 की औसत से 9 विकेट भी लिए थे। इस कारण आईपीएल में उन पर करोड़ों की रकम लगी है। राज बावा के दादा त्रिलोचन सिंह बावा हॉकी में 1948 लंदन ओलंपिक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। अब बावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे।
राजवर्धन हैंगरगेकर : अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर को आईपीएल 2022 मेगा में जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा तो उसे अपने पिता की याद आ गयी। हैंगरगेकर के पिता की पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) थी पर कोरोना संक्रमण के कारण दो साल पहले उनकी मौत हो गयी थी। राजवर्धन ने कहा, मेरे पिता सीएसके को काफी पसंद करते थे और इस टीम को फॉलो करते थे। अगर, वह आज होते तो बेहद खुश होते, वह जहां,कहीं भी होंगे, निश्चित ही हम सभी से अधिक खुश होंगे। इस गेंदबाज ने कहा कि फिलहाल मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इस अवसर पर उन्हें ही याद कर रहा हूं।
गौरतलब है कि हैंगरगेकर 30 लाख के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके ने इस गेंदबाज पर भरोसा व्यक्त करते हुए उसे 1.5 करोड़ रुपये यानी 5 गुना कीमत पर खरीदा। राजवर्धन के अलावा भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कई और खिलाड़ियों पर नीलामी में पैसों की बरसात हुई है।
यश धुल : अंडर -19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। यश ने नीलामी में अपना आधार मूल्य 20 लाख रुपये रखा था। यश धुल की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था।