भिलाई । नवनियुक्त छग प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं जामुल नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सरोजनी चन्द्राकर जो कि पूर्व में पालिका अध्यक्ष भी रह चुकी है। वह भी इस वार्ड से अपना भाग्य कांग्रेस की टिकिट से अजमा रही है। उनको टिकिट मिलने पर वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व वरिष्ठ कांग्रेसियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
उनके वार्ड में 1181 वोटर है और एक बूथ है जिसमें 581 महिला एवं 600 पुरूष है। श्रीमती चन्द्राकर नामांकन दाखिल करने के बाद से ही अपना धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि वह लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही है। कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष के कार्योँ के जनता के बीच रखने के साथ ही पालिका अध्यक्ष रहते हुए वार्ड 4 सहित पूरे जामुल क्षेत्र के 20 वार्ड में चहुमुंखी विकास कार्य कराये है। उनको जनता के बीच रख रही है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पीडब्ल्यूडी द्वारा नंदिनी से अहिवारा रोड 78 करोड़ से बनाये जाने के कार्य को स्वीकृत कराई जिसका कार्य जल्द ही शुरू होगा।
इसके अलावा शिवपुरी में 4करोड 85 लाख की लागत से कॉलेज के लिए बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति दिलाने,शिवपुरी में ही लोगों की महती आवश्यकता को देखते हुए 30 बिस्तर अस्पताल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर चले गया है जिसके लिए टीम आकर निरीक्षण करके भी चली गई है। इसका भी कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले इस अस्पताल बनाने और कॉलेज बिल्डिंग बनवाने का कार्य करूंगी। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में स्टेडियम, गार्डन, त्रिपुर मैदान का उन्नयन कार्य एवं सौन्दर्यीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
श्रीमती चन्द्राकर ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवपुरी में पुलिया का चौड़ीकरण के लिए एनओसी नही ला पाये लेकिन हमने यह कार्य कर के दिखाया दिया। वही मेरे द्वारा शीतला तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया गया। राममंदिर तालाब का पैसा स्वीकृत हो गया हेै। इसके साथ ही सुरडुुंग, शिवपुरी, में चार तालाबों के सौन्दर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने राशि जारी कर दी है। वार्ड 4 में कई स्थानों पर बिजली के खंभे की आवश्यकता थी उसको भी प्राथमिकता के तौर पर लगवाया जायेगा।
शिवपुर से रिंगनी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ है। हमने पालिका क्षेत्र के अनेक स्थानों पर डोम शेड, तालाब का सौन्दर्यीकरण, सड़को का विस्तारीकरण, पेवर ब्लॉक सहित लोगों की मांग के अनुरूप बहुत सारे विकास कार्य करवाई हूं। वार्ड 4 में ही पुरेना तालाब में शेड का निर्माण भी कराई हूं। मेरा मानना है कि नगर का विकास होना बहुत जरूरी है। जो काम छुट गया है, उसे पूरा करूंगी। जनता की मांग है कि मैं ही पुन: अध्यक्ष बनूं लेकिन यह सब पार्टी के हाईकमान को तय करना है।