नयी दिल्ली : भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस द बिग बिलियन डेज की शुरुआत से पहले फ्लिपकार्ट ने कई बैंकिंग, इंश्योरेंस और फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनियों के साथ भागीदारियों की घोषणा की है ताकि प्लेटफार्म के जरिए खरीदारी को पहले से ज्यादा किफायती बनाया जा सके। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट अपने फिनटेक कंस्ट्रक्ट में तेजी ला रहा है ताकि देश भर के ग्राहक कर्ज और किफायती विकल्पों तक आसान पहुंच का फायदा उठा सकें इन भागीदारियों के जरिए फ्लिपकार्ट ने अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों और पिन कोड्स में पहली बार कर्ज की सुविधा का इस्तेमाल करने जा रहे ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट अपने मार्केटप्लेस पर मौजूद 250 मिलियन से ज्यादा उत्पादों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना चाहता है।
फ्लिपकार्ट प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती खरीदारी की ऑनलाइन जगह बनने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसे पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर 17 प्रमुख बैंकों, एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों के जरिए किफायती कर्ज का विकल्प दे रहा है। इस कदम से प्लेटफॉर्म पर मौजूद 70 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की पहुंच आसान कर्ज तक हो सकेगी।
फ्लिपकार्ट में फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के प्रमुख, रंजीत बोयानापल्ली ने कहा, फ्लिपकार्ट में हमारे सभी काम ग्राहकों को केन्द्र में रखकर किए जाते हैं, क्योंकि इससे हम ईकोसिस्टम में मौजूद हमारे सभी भागीदारों और हितधारकों के लिए शेयर वैल्यू को बढ़ाते हैं। हम देश भर के 250 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के लिए भुगतान को आसान बनाने के साथ उन्हें कर्ज और इंश्योरेंस की सुविधा दे रहे हैं। इसके जरिए हम उनकी वित्तीय परेशानियों को बढ़ाए बिना उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं। इन भागीदारियों और उनके विस्तार के जरिए हमें आशा है कि हम द बिग बिलियन डेज को और ज्यादा ग्राहकों तक ले जा पाएंगे और सार्थक वृद्धि हासिल करेंगे।”
भागीदारों में एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ,अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा: “‘द बिग बिलियन डेज’ फ्लैगशिप शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड भागीदार के तौर पर फ्लिपकार्ट के साथ जुड़कर हमें बहुत खुशी हो रही है। फ्लिपकार्ट के साथ हमारा लंबे समय से संबंध रहा है और इस नई भागीदारी से हमारे ग्राहकों को दोनों भागीदारों की बेहतरीन पेशकश का लाभ मिलेगा। एसबीआई कार्ड ग्राहक ऑफर की अवधि के दौरान प्लेटफार्म पर दिए गए विभिन्न ऑफर्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर 10ः की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। हमारी हमेशा यह कोशिश रही है कि हम सोच समझकर भागीदारी करें जिससे हमारे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिले और उनकी बचत भी ज्यादा हो। इस भागीदारी के जरिए हमारे ग्राहक त्योहारी सीजन में अपने घरों पर सुरक्षित रहते हुए खरीदारी का शानदार अनुभव ले पाएंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रवक्ता ने कहाः “हमें द बिग बिलियन डेज कैंपेन के लिए फ्लिपकार्ट के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि इस शॉपिंग फेस्टिवल से एसबीआई डेबिट कार्ड धारकों को आकर्षक लाभ और छूट के साथ कम खर्च में खरीदारी का शानदार अनुभव मिलेगा। एसबीई में हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों के हिसाब से वित्तीय समाधान दे पाएं जिससे उनका लेनदेन सुरक्षित और यादगार बने।”
पेटीएम के प्रेसिडेंट, मधुर देवड़ा ने कहाः “यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि खरीदारी और भुगतान को आसान बनाने के लिए दो टैक्नोलॉजी कंपनियां भागीदारी कर रही हैं। फ्लिपकार्ट ने भारत में ईकॉमर्स को लोकप्रिय बनाया है। हमारा लक्ष्य है कि हम दोनों साथ मिलकर पेटीएम वॉलेट और पेटीएम बैंक अकाउंट के जरिए कैश ऑन डिलीवरी की जगह डिजिटल भुगतान को ले आएं। हमारा उद्देश्य कि इनोवेटिव समाधानों के जरिए करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया जाए। यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पेटीएम डिजिटल पेमेंट ईकोसिस्टम में अगुआ रहा है। छोटे शहरों और कस्बों में लोगों ने जिस तेजी से इसे अपनाया है उससे हमारे प्रयासों का असर दिखाई दे रहा है।