ये आगे बढ़ेगा... ध्रुव जुरेल का धोनी जैसा स्टंपिंग, कुलदीप को पहले ही बता दिया विकेट मिलेगा
Updated on
07-03-2024 01:25 PM
धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट की जंग शुरू हो चुकी है। मैच में टॉस का सिक्का मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इस बीच बेन डकेट 27 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। डकेट के आउट होने बाद तीसरे नंबर पर ओली पोप बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।ओली पोप के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों तरफ से कुलदीप और अश्विन को अटैक पर लगा दिया। ऐसे में विकेट के पीछे खड़े ध्रुव जुरेल ओली पोप को भांप गए कि वह आगे निकल कर शॉट मारने का प्रयास करेगा। खास तौर से कुलदीप के खिलाफ ओली पोप खूब ललचा रहे थे। इस दौरान ध्रुव ने कुलदीप को बोला कि वह पोप आगे निकलकर खेलेगा। कुलदीप ने भी ध्रुव की बात मानी और ऐसा ही हुआ। कुलदीप की फ्लाइटेड गेंद पर पोप आगे निकलकर खेले और पूरी तरह से मिस कर गए। ऐसे में ध्रुव बिल्कुल भी गलती नहीं की स्टंप उड़ाते हुए टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी।11 रन बनाकर आउट हुए ओली पोप