मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। भारतीय टीम का इस साल का कार्यक्रम भी बेहद व्यस्त है और उसके इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है। वहीं ऑस्ट्रलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ उसे घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके अलावा श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में भी भारतीय टीम शामिल होगी।
भारतीय टीम को इस साल काफी एकदिवसीय और टी20 मैच खेलने हैं। इससे टीम की टी20 विश्वकप और एकदिवसीय विश्वकप के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी। भारतीय टीम का साल 2022 का कार्यक्रम इस प्रकार है।
जनवरी
3 जनवरी से 7 जनवरी : दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग
11 जनवरी से 15 जनवरी : तीसरा टेस्ट, केप टाउन
19 जनवरी : पहला वनडे, पार्ली
21 जनवरी : दूसरा वनडे, पार्ली
23 जनवरी : तीसरा वनडे, केप टाउन
फरवरी
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
6 फरवरी : पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी : दूसरा वनडे, जयपुर
12 फरवरी : तीसरा वनडे, कोलकाता
15 फरवरी : पहला टी20, कटक
18 फरवरी : दूसरा टी20, विशाखापत्तनम
20 फरवरी : तीसरा टी20, त्रिवेंद्रम
फ़रवरी मार्च
श्रीलंका का भारत दौरा
25 फरवरी : पहला टेस्ट, बेंगलुरु
5 मार्च : दूसरा टेस्ट, मोहाली
13 मार्च : पहला टी20, मोहाली
15 मार्च : दूसरा टी20, धर्मशाला
18 मार्च : तीसरा टी20, लखनऊ
मार्च-मई: आईपीएल
जून
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
9 जून : पहला टी20, चेन्नई
12 जून : दूसरा टी20, बेंगलुरु
14 जून : तीसरा टी20, नागपुर
17 जून : चौथा टी20, राजकोट
19 जून : पांचवां टी20, दिल्ली
जुलाई
भारत का इंग्लैंड दौरा
1 जुलाई: पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम
7 जुलाई : पहला टी20, साउथेम्प्टन
9 जुलाई : दूसरा टी20, बर्मिंघम
10 जुलाई : तीसरा टी20, नॉटिंघम
12 जुलाई : पहला वनडे, लंदन
14 जुलाई : दूसरा वनडे, लंदन
17 जुलाई : तीसरा वनडे, मैनचेस्टर
सितंबर: श्रीलंका में टी20 एशिया कप
सितंबर से अक्तूबर : ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा , चार टेस्ट, तीन टी20 मैच खेले जाएंगे
16 अक्टूबर से 13 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप
नवंबर बांग्लादेश का भारत दौरा , दो टेस्ट, तीन वनडे मैच की सीरीज
दिसंबर श्रीलंका का भारत दौरा , पांच वनडे मैच की सीरीज।