ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 'वे 43' मिनट बताते हैं हमारी टीम की ताकत
Updated on
22-10-2024 02:48 PM
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आराम नहीं किया और निकल पड़ी एक नए अभियान पर। टीम ने सितंबर के महीने में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब की रक्षा की। अब भारतीय टीम एक नई चुनौती के लिए तैयार है। भारतीय मेंस हॉकी टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। मेजर ध्यानचंद इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 और 24 अक्टूबर को भारत की टक्कर जर्मनी से होने जा रही है। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम जर्मनी से सेमीफाइनल में 3-2 से हार गई थी। तो क्या नई दिल्ली की सीरीज बदले वाली होगी? भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह कहते हैं, 'हमारा इरादा तो दोनों मैच जीतने का है।' जर्मनी के खिलाफ सीरीज से पहले हरमनप्रीत, टीम के उप-कप्तान विवेक सागर प्रसाद और फॉरवर्ड मनदीप सिंह NBT के दफ्तर पहुंचे। पेश हैं इन तीनों सितारों से टीम NBT की हुई लंबी बातचीत के खास अंश।