मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 80 हजार प्रशंसकों को प्रवेश दिया जा सकता है। इसका कारण यह है कि विक्टोरिया राज्य की सरकार ने आगामी महीनों में कोरोना प्रतिबंधों में और कमी करने की घोषणा की है।
तेजी से हो रहे टीकाकरण के साथ विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एमसीजी पर 80 हजार प्रशंसकों के रहने की बात कही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 80 हजार से अधिक लोगों को देखना चाहता हूं। हम इसके लिए गंभीर हैं। यह आसान नहीं होगा हालांकि टिकट बेचना बहुत आसान होगा।
वहीं पिछले साल भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए एमसीजी पर प्रतिबंध था। तब यहां केवल 30 हजार प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति थी,
हालांकि अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग (एएफएल) मैच के लिए एमसीजी में 78113 प्रशंसकों की अनुमति दी गई पर जुलाई के मध्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने से दोबारा लॉकडाउन शुरू होने के बाद से मेलबोर्न में एक भी खेल आयोजन में ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न शहर अभी-अभी छठे लॉकडाउन से बाहर आया है।