कानपुर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने 11 चक्रीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है जो मैदान से होकर लेकर खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थान और आने-जाने के रास्ते पर है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए दो डीसीपी स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं 10 एडीसीपी और 16 एसीपी तैनात किये गये है। इसके अलावा 68 इंस्पेक्टर, 324 एस आई, 12 महिला उपनिरीक्षक और 1369 हेड कांस्टेबल सुरक्षा में लगाये गये हैं।
वहीं बीसीसीआई की तरफ से यूपीसीए के डायरेक्टर संजय कपूर और सुरक्षा प्रभारी मेजर एस बी सिंह को भी आयोजिन पर नजरे रखने को कहा गया है। भारतीय टीम के 10 खिलाड़ी यहां पहुंच गये है। वहीं न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी 22 नवंबर तक पहुंचेंगे। कानपुर में 23 नवंबर तथा 24 नवंबर का दिन अभ्यास के लिए निर्धारित किया गया है।
सुरक्षा को सजग बनाने के लिए ग्रीन पार्क की व्यवस्था को 11 जोन में विभाजित किया गया है प्रत्येक जोन का इंचार्ज एडिशनल डीसीपी या एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। ग्रीनपार्क मैदान को 11 जोन में बांटा गया है जिसमें एक इनर और आउटर काडर्न बनाए गए हैं। इनर काडर्न को 1 से 5 तक तथा ग्रीन पाकर् के आउटर काडर्न को तीन जोन 6,7,8 में बांटा गया है।