नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का एक तीन साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत में विराट कोहली के बहुत बड़े फैन फॉलोइंग के बारे में बात कर रहे हैं। क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा जुनूनी और थोड़े आक्रामक फैंस भारत के ही माने जाते हैं, इसी बात को सच साबित करते हुए कमिंस ने बताया कि कैसे भारतीय मीडिया और फैंस उन्हें पूरी तरह से घेर लेते हैं।
वीडियो में क्या बोल रहे हैं कमिंस
द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बात करते हुए कमिंस ने एक किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने एक बार ट्वीट किया था कि उम्मीद है कोहली शतक नहीं लगाएंगे, लेकिन छह महीने बाद जब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया तो उन्हें ढेर सारे रिप्लाई मिल गए।
पैट कमिंस ने कहा, 'अगर आप थोड़ा भी सोशल मीडिया पर रहते हैं, तो वहां तो बहुत जल्दी फंसाया जा सकता है। विराट कोहली के बारे में कुछ भी बोलें, तो अगले कई सालों के लिए सुनने को तैयार रहें। मुझे याद है कि मैंने कुछ साल पहले उनके बारे में कुछ कहा था। असल में, वो उनकी तारीफ ही थी। मैंने कहा था कि वह बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। उम्मीद है वो शतक ना बनाएं क्योंकि वो बहुत खतरनाक बल्लेबाज हैं। फिर करीब छह महीने बाद, जब उन्होंने शतक लगा दिया और मेरा फोन घंटियों से भर गया।'
2018 टेस्ट सीरीज की है बात
पैट कमिंस की बातों को सुनकर पॉडकास्ट होस्ट हंस पड़े। ये घटना 2018 की है, जब कप्तान कोहली ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 के दूसरे टेस्ट में 123 रन बनाए थे। भारत उस सीरीज में सिर्फ यही टेस्ट हारा था, वरना ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
हालिया मैचों में, कमिंस को विराट कोहली के खिलाफ सफलता मिली है। खासकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में जहां पेसर कमिंस ने कोहली को आउट करके भारतीय पारी को डगमगा दिया था। कमिंस हाल ही में आईपीएल 2024 के फाइनल में भी पहुंचे थे, जहां उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया था।