कोरबा कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी हरदीबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईसिंगार निवासी हीरावन यादव के पुत्र मनोज यादव 25 वर्ष का बलौदा मार्ग सराईसिंगार पेट्रोल पंप के समीप ट्रेलर की चपेट में आ गया, वह अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम को लेकर हरदीबाजार गया हुआ था वहां से वापसी आते समय सराईसिंगार पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर से टकरा गया,
जिससे मनोज यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, उसके कुछ समय पश्चात ही उसके परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां पर चक्का जाम कर दिया सुबह लगभग 12 बजे से चक्का जाम चलता हुआ लगभग 4:30 बजे तक चलता रहा इसमें परिजनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया था परिजनों की मांगों को देखकर वहां पहुंचे हरदीबाजार तहसीलदार एस.के. पैकरा, सीएसपी दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं चौकी प्रभारी हरदीबाजार अभय सिंह के द्वारा परिजनों से चर्चा किया गया।
परिजनों की मांग को लेकर उचित चर्चा करने के उपरांत परिजनों ने वहां से चक्का जाम खोल दिया। परिजनों को 1 लाख की सहायता राशि दी गई इस अवसर पर कुसमुंडा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, बाकीमोगरा थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे, जनपद सदस्य अनिल टंडन, सराईसिंगार सरपंच निशू राकेश राज, अमगांव सरपंच बृज कुंवर कंवर, विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रहास राठौर उपस्थित थे हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस के द्वारा गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी जहां जाम की स्थिति बन गई थी जाम खुलवा कर रास्ता को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया गया।