इंदौर : शॉपिंग मॉल्स फिर से खोले जाने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की औपचारिक घोषणा से पहले ट्रैज़र आईलैंड और ट्रैज़र आईलैंड नेक्स्ट मॉल्स ने युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरु कर दिया है। कड़े SOPs और दिशानिर्देशों यह काम किया जा रहा है ताकि इंदौरवासियों को सबसे सुरक्षित और सबसे हाइजीनिक शॉपिंग का वातावरण मिलेइन दोनों मॉल्स में नेक्सस मॉल्स का संयुक्त उपक्रम है। इन दोनों मॉल्स में ब्यूरो वेरिटास के सहयोग से अपनी किस्म का पहला 'सेफ्टी फर्स्ट' प्रोग्राम अमल में लाया जा रहा है। ‘सेफ्टी फर्स्ट' प्रोग्राम से मॉल में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट और सुरक्षित शॉपिंग सुनिश्चित होगी।
इन दोनों मॉल्स में सुरक्षा व हाइजीन सुनिश्चित करने के लिए उद्योग जगत की सर्वोत्तम विधियों का उपयोग किया जा रहा है
ट्रैज़र आईलैंड और ट्रैजर आईलैंड नेक्स्ट मॉल्स में सभी टच-पॉइंट्स पर उच्चतम स्तर की हाइजीन व सैनिटाइजेशन कायम रखने के लिए 'सेफ्टी फर्स्ट' प्रोग्राम कड़े SoPs का पालन सुनिश्चित करेगा जो कि शॉपिंग सेंटर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (SCAI) / WHO द्वारा जारी किए गए हैं ताकि जब कोविड-19 के पश्चात् 'न्यू नॉर्मल' की परिस्थिति में मॉल पुनः खुलें तो लोगों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ बने रहें।
ट्रैजर आईलैंड और ट्रैजर आईलैंड नेक्स्ट मॉल्स के सेंटर डायरेक्टर किंजल राड़िया ने इन तैयारियों पर कहा, "हमारे ग्राहकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है। हम इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को अमल में ला कर सुरक्षा व हाइजीन सुनिश्चित कर रहे हैं। अब इस 'न्यू नॉर्मल' ज़माने में हजारों लोग हमारे मॉल्स में आएंगे। हमारे लिए 'हैप्पीनेस' का तात्पर्य है ‘सेफ्टी फर्स्ट' और इस कदम से हम यह तय करेंगे कि हमारे ग्राहक, रिटेलर व स्टाफ सभी का स्वागत स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में हो। सुरक्षा व सैनिटाइज़ेशन के सभी उपाय स्थानीय विभागों के परामर्श अनुसार किए गए हैं।"
'न्यू नॉर्मल' जमाने में मॉल्स जाने व शॉपिंग करने का अनुभव बहुत बदल जाएगा। आगामी महीनों में सोशल डिस्टेंसिंग जीवन जीने का ढंग बन जाएगा। डिसइनफेक्टिंग व सैनिटाइजिंग प्रक्रियाओं में भी काफी बदलाव होंगे। ये बदलाव – कारोबारियों, कॉमन एरिया, कस्टमर वॉकइन, कार पार्किंग – सभी के लोगों के लिए व सभी जगहों के लिए होंगे। एक तय वक्त में सीमित लोगों को ही मॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा। नेक्सस मॉल्स कुछ अन्य डिजिटल समाधानों पर भी काम कर रहा है ताकि उनके सभी मॉल्स में फूड कोर्ट और रेस्त्रांओं में कॉन्टैक्टलैस फूर्ड ऑर्डरिंग सुनिश्चित की जा सके
नेक्सस मॉल्स ने ‘सेफ्टी फर्स्ट' प्रोग्राम के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्रमाणन संगठनों में से एक ब्यूरो वेरिटास के साथ हाथ मिलाया है। 'सेफ्टी फर्स्ट' का उद्देश्य है विश्व स्वास्थ्य संगठन/ स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा जारी स्वास्थ्य व सुरक्षा परामर्श का, बिना चूक, पूर्णतः अनुपालन करना। भारत में नेक्सस मॉल्स पहली कंपनी है जो थर्ड पार्टी रिअश्योरेंस ले रही है। गौर तलब है कि ब्यूरो वेरिटास को वैश्विक जांच, निरीक्षण और प्रमाणन में 190 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव हासिल है।