यूक्रेन की मदद के लिए तुर्की आगे आया, एर्दोगान- पुतिन की दोस्ती होगी प्रभावित

Updated on 30-01-2022 07:30 PM

कीव पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के हालात है। रूस ने अपने 1 लाख से ज्यादा सैनिकों को यूक्रेन की सीमा पर तैनात किया है। ऐसे में यूक्रेन की मदद के लिए तुर्की आगे आया है। यूक्रेन की मदद के लिए अब नाटो सदस् देश तुर्की भी गया है और उसने आर्मीनिया में तबाही मचाने वाले अपने बयरकतार टीबीटी 2 ड्रोन की बड़े पैमाने पर यूक्रेन को सप्लाइ की है।

यूक्रेन के एयरफोर्स कमांड के प्रवक्ता कर्नल यूरी इग्नाती ने अल मॉनीटर से बातचीत में कहा, 'तुर्की का यह ड्रोन दुश्मन की तोपों पर बहुत सटीक हमला करता है और टैंकों की कॉलम को भी नष् कर देता है। यह बहुत अच्छी क्वालिटी का ड्रोन है जो रियल टाइम में हमला करता है और पूरी तरह से स्वचालित सिस्टम है। यह ड्रोन एक हथियार है जो मात्रा सेकंडों में हमला करने की ताकत रखता है। यह ड्रोन एक जासूस है। इसने यूक्रेन को अपने दुश्मन पर गुणवत्ता आधारित बढ़त दे दी है।'

यूक्रेन के सैन् ड्रोन कार्यक्रम को चलाने वाले एक सैन् अधिकारी ने कहा, 'रूस के सैनिकों के लिए इस ड्रोन से निपटना बहुत मुश्किल होगा।' उन्होंने टीबीटी 2 ड्रोन को उड़ाने के लिए तुर्की में साल 2019 में 3 महीने की ट्रेनिंग ली है। तुर्की के इस ड्रोन को बायकर मकीना कंपनी बनाती है जिसे तुर्की के राष्ट्रपति तैयप रेसेप एर्दोगान के पसंदीदा दामाद सेलकूक बायरकतार चलाते हैं। यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि हमारे पास अभी 20 टीबीटी 2 ड्रोन हैं लेकिन यह यहीं पर रुकने नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि तुर्की के इन ड्रोन की वजह से हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है। इस पूरे संकट के बीच तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान 3 फरवरी को कीव की यात्रा पर जा रहे हैं। एर्दोगान यूक्रेन के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे। तुर्की और यूक्रेन काला सागर के जरिए एक दूसरे जुड़े हुए हैं। कंगाली की हालत से गुजर रहे तुर्की को उम्मीद है कि रक्षा और व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने का यह अच्छा मौका है। तुर्की ने क्रीमिया पर यूक्रेन के हक का समर्थन किया है। तुर्की के यूक्रेन का समर्थन करने के पीछे ऐतिहासिक कारण भी जिम्मेदार है।

रूस के पूर्ववर्ती सोवियत संघ के जमाने में तानाशाह स्टालिन ने लाखों टटार मुस्लिमों को देश से बाहर कर दिया था और उनमें से ज्यादातर तुर्की आए थे। तुर्की ने क्रीमिया पर रूस के कब्जे को अवैध करार िया है। तुर्की यूक्रेन के नाटो में शामिल किए जाने का खुलकर समर्थन कर रहा है। वहीं पुतिन की अमेरिका और नाटो देशों से पहली मांग यही है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किया जाए। ऐसे में अगर तुर्की अगर यूक्रेन का समर्थन जारी रखता है तो एर्दोगान और पुतिन की दोस्ती खटाई पड़ सकती है।

हाल ही में तुर्की ने अमेरिका के साथ बैर लेते हुए रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम लिया था। यूक्रेन विवाद में अगर जंग होती है तो तुर्की के ड्रोन कयामत ढा सकते हैं। ये ड्रोन पहले ही आर्मीनिया में रूसी मूल के टैंकों और तोपों को तबाह करके अपनी ताकत का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं। अमेरिकी एमक्यू-9 की तुलना में तुर्की का टीबी2 हल्के हथियारों से लैस है। इसमें चार लेजर- गाइडेड मिसाइलें लगाई जा सकती हैं।

 इस ड्रोन को रेडियो गाइडेड होने के कारण 320 किमी के रेंज में ऑपरेट किया जा सकता है। इस ड्रोन को बनाने वाली कंपनी बायकर ने 1984 में ऑटो पार्ट्स बनाने का काम शुरू किया था, बाद में वह एयरोस्पेस इंडस्ट्री में शामिल हो गया। नाटो सदस्य पोलैंड ने पिछले साल ही कहा था कि वह तुर्की से 24 टीबी2 ड्रोन खरीदेगा। तुर्की का दावा है कि नाटो के कई दूसरे देश भी उसके साथ डील करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। टीबी2 ड्रोन ने 2020 की शुरुआत में सीरिया के आसमान में अपना दम दिखाकर दुनिया में पहचान बनाई थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
 21 September 2024
बेरूत: इजरायल ने लेबनान में एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के 10 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जिस इमारत पर हमला हुआ, लेबनान के आंतरिक…
 21 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया है। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी…
 21 September 2024
 बेरूत। इसी सप्ताह लेबनान में हजारों पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट के बाद इजरायल और हिजबुल्ला भिड़ गए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई…
 21 September 2024
बीजिंग।  चीन के एक जू से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर लोग जिसे पांडा समझकर उत्सुकता के साथ देख रहे थे। वह असल में डॉग…
Advt.