बिलासपुर । प्रार्थी अश्विनी कुमार पटेल पिता रामरतन पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी नयापारा दुर्गा मंदिर के पास सिरगिट्टी द्वारा दिनांक 21.03.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.2022 के रात्रि 01.30 बजे बीईसी फर्टीलाईजर सिरगिट्टी के अंदर घुसकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नट बोल्ट 25 कि.ग्रा., टार स्टील का कटा हुआ टुकडा 22 कि.ग्रा., स्टील इंसर्ट प्लेट कस पीस 150 कि.ग्रा. एमएस कट पीस क्लीटस एवं वेजेस 23 कि.ग्रा. कीमती जुमला करीबन 20,000 रू. चोरी कर ले गया है लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध पंजीबध्द कर विवचेना मे लिया गया।
प्रकरण की कायमी पश्चात थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व मशरूका की पतासाजी किया गया तभी पतासाजी दौरान बस स्टैण्ड बिलासपुर के पास संदेही सूरज कोल व शुभम कोल दोनो निवासी नयापारा सिरगिट्टी संदिग्ध हालत मे मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर कडाई से पूछताछ करने पर बीईसी फर्टीलाईजर सिरगिट्टी के अंदर से लोहे व स्टील का सामान चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से चोरी हुये मशरूका जप्त कर आरोपियों को दिनांक 22.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि दिलीप बेहरा, आरक्षक कमलेश्वर मिश्रा, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।