लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में आपसी मतभेद उभर गये है।
उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली टीम को आगे ले जाने पर पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों से उनको सम्मान मिलना चाहिये। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान जबकि दूसरे में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अख्तर ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि टीम इंडिया के अंदर दो खेमे बनते नजर नजर आ रहे हैं। एक कोहली के साथ और दूसरा उनके खिलाफ है। यह बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। टीम बंटी हुई दिख रही है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों ऐसा हो रहा है। शायद यह एक कप्तान के रूप में वह अपना अंतिम टी 20 विश्व कप खेल रहे हैं।
ऐसे में हो सकता है कि उनसे गलती हो गयी हो पर वह एक महान क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिये। इस पूर्व तेज गेंदबाज के अनुसार न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कोई रणनीति नहीं दिख रही थी। इसी कारण टीम लगातार पीछे होती गयी। साथ ही कहा कि टीम का रवैया भी सही नहीं था और वह टॉस हारते ही दबाव में आ गयी थी। इसी कारण वह तभी मैच भी हार गयी।