नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव अगले तीन से पांच साल के दौरान अपना कारोबार बढाने के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी इस निवेश के जरिये नई विनिर्माण इकाई लगाएगी और उत्पाद विकास करेगी। अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव में टीवीएस मोटर कंपनी निवेशक है। कंपनी बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास अपना विनिर्माण और असेंबलिंग संयंत्र लगाने जा रही है। इस संयंत्र से कंपनी 2022 की पहली तिमाही में अपने उच्च प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एफ77 का उत्पादन शुरू करेगी। यह मॉडल वाणिज्यिक रूप से मार्च, 2022 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि पहले साल में वह 15,000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का उत्पादन करेगी। बाद में इसकी सालाना उत्पादन क्षमता को 1.2 लाख इकाई किया जाएगा। इस इकाई में 500 लोगों को रोजगार मिलेगा जिन्हें अगले पांच साल के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और असेंबली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अल्ट्रावॉयलेट ने कहा कि यह विनिर्माण संयंत्र 70,000 वर्गफुट में होगा। जरूरत होने पर इसका विस्तार भी किया जा सकेगा।