UN ने माना हमास रेप का कसूरवार:जंग शुरू होने के 150 दिन बाद रिपोर्ट जारी, कहा- 7 अक्टूबर 2023 को 3 जगह गैंगरेप हुए

Updated on 05-03-2024 05:46 PM

7 अक्टूबर को इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद पहली बार UN ने माना है कि हमास आतंकियों ने हमले के दौरान न सिर्फ 1200 लोगों की हत्या की थी, बल्कि इजराइली और दूसरे देशों की महिलाओं के साथ रेप भी किया था।

UN की एजेंसी ‘स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स ऑफ सेक्रेटरी जनरल ऑन सेक्शुअल वॉयलेंस इन कनफ्लिक्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक- 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल की कम से कम तीन लोकेशन्स से ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वहां महिलाओं से गैंगरेप हुआ था।

इसी दिन इजराइल ने गाजा पर हमला बोला था। जंग अब तक जारी है। हमास का दावा है कि इसमें अब तक 30 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

रेप के बाद मर्डर भी

रिपोर्ट के मुताबिक- कुछ सबूत ऐसे मिले हैं, जिनसे पता लगता है कि महिलाओं से रेप या गैंगरेप के बाद उनको मार डाला गया। इस रिपोर्ट के जारी होने के बावजूद इजराइल संतुष्ट नहीं है। उसने कहा- हमास ने बर्बरता की तमाम हदें पार कीं और UN इसकी निंदा तक नहीं कर पाया। उसे सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग बुलाकर हमास के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए था।

इजराइली फॉरेन मिनिस्टर इसराइल केत्ज ने कहा- UN अब भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। मैंने UN में अपने एंबैसडर से कहा है कि वो इस मामले को उठाएं। तमाम अधिकार होने के बावजूद UN सेक्रेटरी जनरल ने सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग क्यों नहीं बुलाई। हमास और उसके मददगारों पर अब तक पाबंदियां क्यों नहीं लगाई गईं?

पांच महीने क्या करता रहा UN

सोमवार को UN की यह रिपोर्ट जारी होने के बाद इजराइल के आम लोग बेहद गुस्से में हैं। इस बात की जानकारी खुद फॉरेन मिनिस्टर केत्ज ने कहा- हर सबूत सामने था। इसके बावजूद को यह समझने और मानने में 5 महीने लग गए कि हमास के आतंकियों ने इजराइली महिलाओं से गैंगरेप और फिर उनका कत्ल किया था। UN को शर्म आनी चाहिए कि वो इतने बड़े मामले की जांच तक नहीं करा पाया।

सीजफायर के सवाल पर इजराइली फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- इजराइली बंधकों ने क्या मुश्किलें झेली हैं, हमें पहले यह पता करना है। क्या बंधक महिलाओं का बाद में भी रेप हुआ? ये भी पता करना है।

यह रिपोर्ट UN की स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव प्रमिला पैटन और उनकी टीम ने तैयार की है। प्रमिला के मुताबिक- आशंका है कि हमास की कैद में मौजूद महिलाओं के साथ ज्यादती हो रही होगी।

हथियार की तरह किया रेप का इस्तेमाल

जनवरी में यूएन में इजराइल के एंबैसडर गिलाद एदार्न ने हमास की वहशियाना रवैये पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इसके मुताबिक- 7 अक्टूबर को इजराइल ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद का सबसे बड़ा नरसंहार देखा। इजराइलियों पर की गई ज्यादतियां ISIS और हिटलर के किए अत्याचारों से भी खतरनाक थीं। हमास ने परिवारों को जिंदा जलाया। पेरेंट्स के सामने बच्चों के सिर काट दिए।

गिलाद ने कहा- आतंकी यहीं नहीं रुके। हमास ने रेप का इस्तेमाल हथियार की तरह किया। हैरानी की बात ये है इंटरनेशनल एजेंसीज चुप रहीं। मैं साढ़े तीन साल से UN में इजराइल का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, लेकिन पहले कभी UN की एजेंसियों का ऐसा व्यवहार नहीं देखा।

इजराइल ने सबूत के तौर पर म्यूजिक फेस्ट में बचने वाले लोगों की गवाही के वीडियो चलाए। इनमें एक गवाह ने कहा कि हमास ने महिलओं के निजी अंगों पर गोलियां चलाईं।

इजराइल का ऑपरेशन 'सोर्ड्स ऑफ आयरन'

हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने म्यांमार के मिलिट्री लीडर मिन आंग ह्लाइंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अपील की है। मिन आंग पर…
 28 November 2024
चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन पर चीनी सेना में भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गए है। इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की 27…
 28 November 2024
बांग्लादेश हाई कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया। इसके बाद खालिदा जिया…
 28 November 2024
ब्रिटेन में एक महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की 5900 करोड़ रुपए के बिटकॉइन कोड वाली हाई ड्राइव कूड़े में फेंक दी। डेली मेल से बात करते हाफिना एडी-इवांस नाम…
 28 November 2024
इजराइल पर हमले के करीब 14 महीने (418 दिन) बाद हमास भी हिजबुल्लाह की तरह सीजफायर को तैयार है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने मिस्र, कतर और…
 28 November 2024
बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग को ढाका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा कि…
 28 November 2024
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासन के लिए चुने गए कई लोगों को मंगलवार-बुधवार को जान की धमकियां मिली हैं। CNN के मुताबिक रक्षा, आवास, कृषि, लेबर डिपार्टमेंट की…
 28 November 2024
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पहली बार 1 लाख अंकों का आंकड़ा छुआ है। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PSX के शेयरों में गुरुवार को 900 से ज्यादा…
 27 November 2024
डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेना में शामिल ट्रांसजेंडर सैनिकों को निकाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 20 जनवरी को शपथ लेने के…
Advt.