कोरबा कोल इंडिया में 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का अह्वान किया गया है। गेवरा में कन्वेंशन के बाद खदानों में प्रचार प्रसार का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुसमुंडा में बैठक लेकर मोटर सायकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
यह रैली 27 मार्च को निकाली जाएगी। ज्ञातव्य है कि कोल इंडिया में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन को छोड़ कर सभी संगठन 28 व 29 मार्च को हड़ताल पद जाएगेंं। गेवरा में 22 मार्च को आयोजित कन्वेंशन में बड़े बड़े नेताओ ने भाग लिया था। कुसमुडा में भी कोयला कामगार खदानों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है। 27 मार्च को विकास नगर बाजार के पास से मोटर सायकिल रैली निकाली जाएगी। यह मोटर सायकिल रैल नेहरू नगर आदर्श नगर होते हुए विकास नगर लौट जाएगी।
केएसएस कोरबा एरिया के द्वारा भी ईकाई कार्यकर्ताओं की बैठक सिटू कार्यालय में ली गई। बैठक में हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में मुख्यरूप से जनकदास, अनूप सरकार, जे.के. ठाकुर, सुनील, संजीव राय, अंसारी, छत्रपाल सिंह, अरविंद कुमार, धनजंय सिंह, प्रतापदास उपस्थित थे। हड़ताल को देखते हुए कल कुंसमुडा में जेसीसी की बैठक बुलायी गई। इस बैठक में ए.के. अंसारी, रमेश मिश्रा, एस.एन. राव, राज ललन पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।