कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) कोरबा पूर्व में वर्किंग वूमेन यूनिटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया किया गया। इस अवसर पर एस.के. बंजारा कार्यपालक निदेशक, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कल्याणी बिजौरा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाती रेगे एवं अतिथि विशेष प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निवेदिता बंजारा, श्रीमती सोनिया बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती अलका शर्मा, श्रीमती अलका बंछोर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती अंजना कुजुर, रजनीश जैन, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी रावत उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती बिजौरा ने उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्र में आगे आना आवश्यक है। माता, पत्नी एवं बहन के रूप में श्रेष्ठता स्थापित करते हुये व्यक्तित्व विकास के लिये भी कार्य करना है। राष्ट्र की समृद्धि के लिये महिलाओं को संविधान में दिये गये अधिकारों का उपयोग करना चाहिए। अतिथियों सहित सचिव श्रीमती रश्मि उसेन्डी एवं उपसचिव श्रीमती विभा करनाल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुति एवं विशिष्ट कार्य के लिये महिला अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों का सम्मान किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा राठौर व आभार प्रदर्शन रश्मि उसेन्डी ने किया। आयोजन में प्रभारी कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की, कन्हैया लाल कैवर्त, हरिचरण श्रीवास एवं आई एण्ड सी के कर्मचारियों का सहयोग रहा।