नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 क्रिकेट सीरीज में युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर , बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज आवेश खान को अवसर मिल सकता है।
वहीं खराब फिटनेस और खराब फार्म वाले हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इसमें अवसर मिलने की उम्मीद नहीं है। पंड्या के विकल्प के तौर पर वेंकटेश को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के नाम पर भी विचार चल रहा है। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर की भी टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है जबकि शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव टेस्ट मैच के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक में एकदिवसीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी। कोहली ने पहले ही कह दिया था कि टी20 विश्वकप के बाद वह टी20 प्रारुप में कप्तानी नहीं करेंगे।