नई दिल्ली : संतुलित भोजन करने की आदत और उसका विज्ञान ही पोषण है। संतुलित भोजन किसी व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत अहम होता है। हेल्थ एवं वेलनेस उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराने वाली भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और डीएसएन ग्लोबल 100 की सूची में दुनिया में 30वीं रैंक पानी वाली वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मना रही है
इस हफ्तेभर तक चलने वाली पहल का उद्देश्य पोषक उत्पादों के महत्व और इम्युनिटी बढ़ाने में इनकी भूमिका को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनके माध्यम से मौजूदा भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में सप्लीमेंट्स के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस दौरान वेस्टिज के फेसबुक पेज पर उद्योग से जुड़े पोषण विशेषज्ञों द्वारा लाइव टॉक, डिजिटल हेल्थ गाइड की लॉन्चिंग जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वेस्टिज के उत्पादों की मदद से बेहतर स्वास्थ्य पाने की दिशा में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-बुक के रूप में डिजिटल हेल्थ गाइड को तैयार किया गया है। इनके साथ-साथ इस दौरान पोषण पर टिप्स दिए जा रहे हैं और रोजाना प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा कुछ स्पेशल ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
हफ्तेभर चलने वाले इस आयोजन को लेकर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौतम बाली ने कहा, 'भारत की अग्रणी हेल्थ एवं वेलनेस कंपनी होने के नाते हमने यह अनुभव किया कि वर्तमान समय में युवाओं को अपनी रोजाना की डाइट में सही पोषक तत्व लेने के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि हेल्थ सप्लीमेंट्स को लेकर ग्राहकों को सही जानकारी देने की दिशा में वेस्टिज के प्रयास से युवाओं के बीच इसको लेकर जागरूकता फैलेगी। मुझे खुशी है कि इस उद्योग में हमारे करीब दो दशक के अनुभव से हेल्थ एवं वेलनेस कैटेगरी में नए मानकस् थापित होंगेहमारा लक्ष्य है कि वर्तमान परि श्य में पोषण के महत्व को लोगों के बीच लाएं, जिसका सीधा असर देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा उत्पादकता पर पड़ेगा।'
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान वेस्टिज द्वारा की जाने वाली गतिविधियां : एक्सपर्ट सेशन : पोषण के क्षेत्र में उद्योग जगत के विशेषज्ञ वेस्टिज के सोशल मीडिया चैनल पर लाइव होंगे और इम्युनिटी बढ़ाने वाले पोषक तत्वों के महत्व पर चर्चा करेंगे। उनसे जुड़ने एवं अपने संदेहों को दूर करने के लिए वेस्टिज के फेसबुक पेज (www.facebook.com/vestigemkt) पर लॉग ऑन करें।
नई डिजिटल हेल्थ गाइड की लॉन्चिंग : वेस्टिज अपनी नई डिजिटल हेल्थ गाइड लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें वेस्टिज के हेल्थकेयर उत्पादों की मदद से बेहतर स्वास्थ्य पाने की दिशा में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेल्थ गाइड में केवल उत्पादों की विस्तृत जानकारी एवं उनसे होने वाले फायदे ही नहीं बताए जाएंगे बल्कि पाठकों को सप्लीमेंट्स की खुराक के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस किताब को वेस्टिज की ऑफिशियल वेबसाइट (www.myvestige.com) के डाउनलोड सेक्शन से प्राप्त किया जा सकता है
बेहतर पोषण पर डेली टिप्स : पोषण के बारे में केवल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान ही सोचना पर्याप्त नहीं है बल्कि हर किसी को इसे अपनी रोजाना की आदत में शुमार करना चाहिए। यह लक्ष्य पाने की दिशा में विशेषज्ञ हफ्तेभर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को पोषण से जुड़े टिप्स देंगे
डेली क्विज : बेहतर नतीजा पाने के लिए हेल्थ सप्लीमेंट्स की सही खुराक का बहुत महत्व होता है। इसीलिए वेस्टिज सही खुराक, मात्रा एवं हेल्थ सप्लीमेंट्स को लेने के सही समय के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रोजाना क्विज का आयोजन कर रही है
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के विशेष ऑफर : डिस्ट्रीब्यूटर्स को पुरस्कृत करने के लिए वेस्टिज ने विशेष ऑफर भी लॉन्च किए हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहक निम्नलिखित उत्पादों में से किन्ही दो उत्पादों की 1300/- तक की खरीद पर वेस्टिज कोकोनट ऑयल कैप्सूल मात्र 1/- में प्राप्त कर सकेंगे : • वेस्टिज प्राइम सी बकथोर्न कैप्सूल्स • वेस्टिज नोनी कैप्सूल्स • वेस्टिज स्पीरूलिना कैप्सूल्स • वेस्टिज फ्लेक्स ऑयल कैप्सूल्स • वेस्टिज कोलोस्ट्रम कैप्सूल।