वेस्टिज ने 'एश्योर नैचुरल' के नाम से लॉन्च की पूरी तरह वेगन और बिना किसी क्रूरता के तैयार नैचुरल पर्सनल केयर रेंज

Updated on 16-07-2020 09:42 PM

नई दिल्ली : इंसानों द्वारा प्रकृति के बेलगाम दोहन के कारण धरती संकट का सामना कर रही है और इस समय समाज के सामने चुनौती है कि वह प्रकृति का सम्मान करना और उसके साथ सद्भाव से रहना सीखे। महामारी का संकट बढ़ता जा रहा है और इस समय जरूरी है कि लोग विभिन्न वस्तुओं के मामले में ज्यादा प्राकृतिक तरीके अपनाएं, जो न केवल प्रकृति के लिए बल्कि मानवजाति के लिए भी अच्छा होगा। इसी सोच के साथ विश्वस्तरीय हेल्थ, वेलनेस, पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक्स, कृषि व अन्य उत्पादों में विशेषज्ञता वाली भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नैचुरल और पर्यावरण के अनुकूल पर्सनल केयर रेंज एश्योर नैचुरल लॉन्च की है। इस ब्रांड के तहत उत्पादों को पूरी तरह प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है। ये उत्पाद प्रकृति के साथ-साथ लोगों के लिए भी अच्छे हैं। यह रेंज 100 प्रतिशत वेगन है, इनका जानवरों पर परीक्षण नहीं किया गया है और पेटा से सर्टिफिकेट मिला है।

वेस्टिज का लक्ष्य लोगों को एश्योर नैचुरल प्रोडक्ट्स की मदद से प्रकृति के नजदीक लाना है। ये उत्पाद वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हैं और शरीर, त्वचा एवं बालों को गहराई तक पोषण देने में बहुत प्रभावी हैं। वेस्टिज ने सुनिश्चित किया है कि इन उत्पादों का जानवरों पर परीक्षण नहीं किया गया है, जिससे एश्योर नैचुरल रेंज के उत्पाद अपने वादे के अनुरूप पूरी तरह क्रूरता से मुक्त हैं। एश्योर नैचुरल प्रोडक्ट वेगन, पेटा द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त और नैतिक हैं। इनमें सल्फेट, हानिकारक रसायन, पैराबीन आदि भी नहीं हैं, जिससे ग्राहकों को यथासंभव नैचुरल केयर मिलना सुनिश्चित होता है।

लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम बाली ने कहा, "एक समाज के तौर पर हमारा यह समझना जरूरी है कि प्रकृति के घावों को भरने के लिए हम सबको मिलकर और रचनात्मक तरीके से काम करना होगा। यह अपने जीवन को प्रकृति के साथ सद्भाव बनाते हुए जीने का उपयुक्त समय है। वेस्टिज में हमारा फोकस यह सुनिश्चित करना रहा है कि ग्राहकों को ऐसे विश्वस्तरीय उत्पाद दिए जाएं, जो पूरी तरह नैतिक स्रोतों से मिले हैं और ग्राहकों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी उपयुक्त हैं। एश्योर नैचुरल पर्सनल केयर रेंज को इसी बेहतर उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह रेंज लोगों को प्रकृति के नजदीक लाएगी और उन्हें समकालीन बने रहते हुए प्रकृति के प्रेम को समझने का अनुभव मिलेगा।"

श्री बाली ने जोर देकर कहा कि उत्पाद बनाते समय जानवरों से होने वाली क्रूरता से दूर रहते हुए और वेगन कल्चर को अपनाकर वेस्टिज यह संदेश दे रही है कि प्रकृति सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री बाली ने आगे कहा, "वेस्टिज ने हाल ही में मैक-ड्राइव के नाम से एक अनूठा इंजन ऑयल एडिटिव भी लॉन्च किया है, जो इंजन से निकलने वाले धुएं को उल्लेखनीय रूप से कम करने में मदद करता है और पर्यावरण के लिए बेहतर है। एश्योर नैचुरल के साथ हमने पर्यावरण के अनुकूल कंपनी बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।"

स्किन और बॉडी केयर रेंज में सात उत्पादों के साथ शुरुआत करते हुए एश्योर नैचुरल रेंज में आने वाले दिनों में कई अन्य उत्पाद भी लॉन्च किए जाएंगे। आज लॉन्च किए गए उत्पाद निम्नलिखित हैं :

1. एश्योर नैचुरल सनस्क्रीन : यह हाइड्रेटिंग, सॉफ्टनिंग और नॉन-ग्रीसी डेली सनस्क्रीन क्रीम है, जिसका एसपीएफ 40+ है। यह त्वचा को खतरनाक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाती है। ये किरणें टैनिंग, सनबर्न और प्रीमैच्योर एजिंग का कारण बनती हैं। मार्शमैलो और एलो के एक्सट्रैक्ट से बनी यह क्रीम शाइन फ्री फिनिश देते हुए स्किन बैलेंस बनाती है।

2. एश्योर नैचुरल लाइटनिंग क्रीम : एसपीएफ 15 के साथ तैयार यह क्रीम हाइड्रेशन बढ़ाती है, स्किन के स्ट्रक्चर को रीस्टोर करती है और प्रीमैच्योर एजिंग व डार्क स्पॉट्स का कारण बनने वाले ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाती है। विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिकता वाले फूट एक्सट्रैक्ट्स से भरपूर यह क्रीम त्वचा को जवां बनाए रखती है।

3. एश्योर नैचुरल डे क्रीम : यह एक हल्की और तेजी से एब्जॉर्ब हो जाने वाली मॉइश्चराइजिंग क्रीम है, जिसमें मोरिंगा और अमेजॉनियन मुरुमुरु बटर एक्सट्रैक्ट प्रयोग किए गए हैं, जो कोशिकाओं को रीजनरेट करते हैं और त्वचा को स्थायी नमी देते हैं। इससे त्वचा चिकनी, नरम और चमकदार बनती है।

4.एश्योर नैचुरल फेस स्क्रब : यह पपीते के एक्सट्रैक्ट की खूबियों से भरपूर है जो नरमी से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को नरम, कोमल और चमकदार बनाता है। यह एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर है, स्किन पिगमेंटेशन को साफ करता है और डार्क स्पॉट हटाता है। यह त्वचा में पर्याप्त नमी बनाए रखते हुए एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है

5. एश्योर नैचुरल चारकोल पील-ऑफ मास्क : यह एक डीटॉक्सिफाइंग और स्किन ब्राइटनिंग फॉर्मूला है, जो ब्लैकहेड्स, डेड स्किन, एक्सेस ऑयल को हटाने में मदद करता है और जवां चमक देते हुए स्किन टोन को निखारता है। यह स्किन डैमेज को ठीक करता है और नमी बढ़ाता है।

6. एश्योर नैचुरल स्लीपिंग मास्क : यह रातभर लगाया जाने वाला फेस मास्क है, जो सी-वीड के एक्सट्रैक्म से भरपूर है। यह प्राकृतिक रूप से त्वचा को डीटॉक्सिफाई करता है और खोई हुई नमी लौटाता है। इससे त्वचा चमकदार, नम और जवां बनती है। यह त्वचा को कोमल बनाने में सहायता करता है और स्किन सेंसिटिविटी को कम करता है।

7. एश्योर नैचुरल बॉडी वाश : यह साइबेरियन गिनसेंग रूट और लाइम एक्सट्रैक्ट से भरपूर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की भी प्रचुर मात्रा है। यह चेहरे पर रोजाना पड़ने वाली अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा को चिकना, नरम, पोषित और नम बनाता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.