बिलासपुर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने कोटा विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणु जोगी से मुलाकात कर उन्हें ग्राम खरगहनी में खुल रहे कोलवासरी के बारे में सूचना दी और बताया के आपके क्षेत्र कोटा ब्लॉक के ग्राम खरगहनी में धोखा देकर कोलवासरी खोला जा रहा है जहां ग्रामीणों की सलाह नहीं ली जा रही थी, बल्कि वहां के कुछ जनप्रतिनिधियों से धोखे से कोलवासारी खोलने की अनुमति तो ले ली गई।
जब इस बात की सूचना ग्रामीणों को मिली तब उन्होंने प्रतिनिधियों के इस निर्णय का विरोध किया जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने भी अपने निर्णय को वापस लेने की बात कही।जिसके बाद ग्रामीणों ने हितेश शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव भी किया था। आगे उग्र आंदोलन की भी बात कही।
कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी को इस बात को सम्पूर्ण जानकारी एनसीपी के युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ल ने दी और ज्ञापन भी दिया। कोलवासरी ना खुलने साथ युवा कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष रामायण रजक,कोटा ब्लॉक प्रभारी सुनील पोर्ते भी मौजूद रहे।