नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के साथ 26 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के एक रिकार्ड को तोड़ने का मौका है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे के अवसर पर 26 दिसंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है। इसलिए इस दौरे में विराट की राह आसान नहीं कही जा सकती है।
विराट को यदि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला कप्तान बनना है तो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट में 59.72 की औसत से कुल 1075 रन बनाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे ज्यादा रन केवल तीन भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर 1741 रन के साथ वीरेंद्र सहवाग 1306 और राहुल द्रविड़ 1252 ने बनाये हैं।
अगर विराट कोहली इस दौरे पर 232 रन बना लें तो वह सहवाग और द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। वहीं खराब फार्म के कारण आलोचनाएं झेलने वाले अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में उतरेंगे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ये शामिल नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुजारा ने 758 और रहाणे ने 748 रन बनाए हैं। इस प्रकार ये खिलाड़ी अगर बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विराट के करीब पहुंच सकते हैं।