केप टाउन । भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पीठ की जकड़न से उबर गये हैं और ऐसे में उनका यहां मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलना तय है। कोहली इससे पहले जोहांसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट से बाहर थे और उनकी जगह लोकेश राहुल ने टीम की कप्तानी की थी।
विराट का खेलना इसलिए भी तय नजर आ रहा है क्योंकि वह टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी उतरे थे जिससे उनके खेलने की संभावनाएं पक्की हुई हैं। वहीं इससे पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल ही में कहा था कि विराट अंतिम टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
तीसरे टेस्ट में विराट की वापसी के साथ ही बल्लेबाज हनुमा विहारी को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को एक और अवसर मिलना तय है क्योंकि जोहानिसबर्ग में इन दोनो ने ही अच्छी बल्लेबाजी कर तीसरे टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
दोनो ही टीमें इस सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में इस मैच में जीत लिए सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भी टीम के अभ्यास सत्र की एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा कि हम यहां केप टाउन में हैं और टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।'