पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली ने निराशा किया था, हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 70 रनों की पारी खेलकर उम्मीद जगाई थी कि वह अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं, लेकिन पुणे में वह फिर से फ्लॉप हो गए। विराट कोहली क्रीज पर 9 गेंद का सामना किया जिसमें वह सिर्फ 1 रन बना सके।विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए इससे फैंस को उतना दुख नहीं हो रहा होगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर के खिलाफ क्रॉस शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया उससे फैंस जरूर निराश होंगे। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जिससे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। खास तौर से लेफ्ट आर्म स्पिनर तो अब उनकी कमजोरी बन गई है।
पिछले कुछ सालों में विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। विराट कोहली साल 2021 से लेकर अब तक 21 टेस्ट पारियों में लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ सिर्फ 259 रन ही बना पाए हैं। इसमें उनका औसत 28.78 का रहा है। वहीं आउट होने की बात की जाए इन तीन सालों में विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ अब तक 9 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।
इसके अलावा 2021 से पहले की बात जाए तो विराट कोहली का रिकॉर्ड कुछ हद ठीक रहा है। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2012 से लेकर 2020 तक विराट लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ 36 पारियों में 123.8 के औसत से 619 रन बनाए थे। वहीं आउट होने की बात की जाए तो उन 8 सालों में विराट सिर्फ 5 बार ही लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ अपना विकेट गंवाया।