ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने करियर में पहली बार विराट कोहली, रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले। इसमें वो करीब पांच साल बाद किसी टी-20 में बॉलिंग करते नजर आए। उन्होंने दो ओवर बॉलिंग की। रोहित शर्मा का कहना है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और वो खुद छठे गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे।
इसके बाद विराट कोहली को दो ओवर बॉलिंग करते देखा गया। वो पूरे मैच में फील्ड में रहे, फील्डिंग करते रहे, लेकिन जब बैटिंग की बारी आई तो वो खेलने के लिए नहीं उतरे। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था। इस लिहाज से उन्हें बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद भी वो बल्लेबाजी को नहीं आए।
असल में भले ही इस मैच में विराट कोहली कप्तान नहीं थे, लेकिन वो फील्डिंग करते-करते कई बार भूल जाते थे कि वो कप्तान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में वो DRS रिव्यू की मांग करने लगे। फिर अचानक उन्हें याद आया कि वो कप्तान नहीं हैं तो अपना हाथ नीचे करके हंसने लगे। वैसे अभ्यास मैच में DRS चलता भी नहीं है।