चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि- "अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, तो वह भारत की मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे। विराट के पाकिस्तान में बहुत सारे फैन हैं, हम उन्हें पाकिस्तान में खेलते देखने के लिए बेताब हैं"
भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब सबकी नजरें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जो पाकिस्तान में होगी। इस पर आज ही न्यूज एजेंसी ANI को BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली की BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में कराने के लिए ICC से कहेगा। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि विराट कोहली एक बार पाकिस्तान आएंगे तो भारत की मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे।
एक मीडिया इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने कई विषयों पर बात की। उन्होंने विराट कोहली के पाकिस्तान में खेलने पर कहा, "मैं इतना कहूंगा कि जो प्यार विराट कोहली को भारत में मिला है, उतना ही पाकिस्तानी फैंस भी उनसे करते हैं। पाकिस्तान के लोगों में विराट कोहली का बहुत क्रेज है और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। यहां तक कि विराट मेरा भी फेवरेट खिलाड़ी है।"
विराट को नहीं लेना चाहिए था रिटायरमेंट
शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अपनी अलग क्लास है लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए थी। अफरीदी के मुताबिक विराट अब भी छोटे फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते थे क्योंकि वो फॉर्म में हैं, फिट हैं और रोज ट्रेनिंग करते हैं। वहीं विराट के होने से वो अपना अनुभव युवाओं से बांट सकते थे क्योंकि एक साथ सभी युवा खिलाड़ियों की टीम को टॉप लेवल पर तैयार करना मुश्किल होगा। अफरीदी मानते हैं कि विराट अभी युवाओं को काफी कुछ सिखा सकते थे।
क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाए
पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।अफरीदी ने कहा की मुझे लगता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट, सीरीज, इन चीजों को सियासत से दूर रखना चाहिए। इससे अच्छी कोई बात नहीं होगी कि हम एक-दूसरे के देश जाकर क्रिकेट खेलें। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा खूबसूरत रिलेशनशिप कुछ भी हो सकता है।
PCB ने भारत के सभी मुकाबले लाहौर में कराने का प्रस्ताव भेजा था
रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा था। जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं।
ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, "PCB ने 15 मैचों की ICC चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है। लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।"
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी: सूत्र
फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में कराने के लिए ICC से कहेगा। न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अभी BCCI ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।