नई दिल्ली । दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले अगर दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनते हैं तो यह कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। कुंबले इससे पहले भी साल 2016 में भारतीय टीम के कोच थे पर विराट से मतभेदों के बाद उन्हें हटना पड़ा था। विराट और कुंबले में भले ही मतभेद रहे हों पर कुंबले की कोचिंग के दौरान कोहली का फार्म काफी अच्छा था और उन्होंने जमकर रन बनाये थे।
कुंबले के टीम इंडिया के कोच रहते विराट ने 15 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 1463 रन बनाए थे। कप्तान कोहली ने इस दौरान चार दोहरे शतक के साथ ही पांच शतक लगाये थे। इसके अलावा विराट ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक लगाये थे। इसके अलवा एकदिवसीय में भी विराट का प्रदर्शन शानदार रहा था। कोहली ने 18 एकदिवसीय मैचों में 3 शतक और सात अर्धशतकों की सहायता से 1045 रन बनाये थे। इस दौरान वह सात बार नाबाद भी रहे थे। यहीं नहीं भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दौरा शतक भी कुंबले के कोच रहते ही लगाया था।
वहीं अबकोहली पिछले दो साल से शतक नहीं लगा पाये हैं। कोहली ने अंतिम बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद से ही वह 54 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुंबले के कोच बनते ही एक बार फिर विराट का बल्ला चलने लगेगा।