नई दिल्ली : अब एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन को खरीदना और भी आसान हो गया है, क्योंकि वॉल्वो कार इंडिया ने इस पुरस्कृत कार के लिए एक हैसल फ्री ऑफर (उलझनों से आजादी) की पेशकश की है। वॉल्वो एक्ससी40 की एक्स-शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये है, लेकिन 'हैसल फ्री ऑफर के तहत ग्राहक इसे 36.90 लाख रुपये की विशेष कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही उन्हें 1 लाख रुपये की कंप्लीमेंटरी एसेसरीज भी मिलेंगी।
इस ऑफर के साथ वॉल्वो कार इंडिया ग्राहकों के कार खरीदने के अनुभव को नया रूप दे रही है क्योंकि ग्राहक किसी भी नजदीकी शोरूम पर जाकर कार खरीद सकते हैं और उन्हें ऐसा सोचने की कोई जरूरत नहीं कि कंपनी के किसी अन्य शोरूम पर उन्हें कोई और ऑफर मिल सकता था। यह ऑफर ग्राहकों को कार खरीदने की जटिल प्रक्रिया की उलझनों से आजादी देता है और पूरी प्रक्रिया को ग्राहकों के साथ-साथ डीलरों के लिए भी पूरी तरह पारदर्शी बनाता है।
यह ऑफर देश की आजादी के भावों से भरा है, क्योंकि यह ग्राहकों को उलझनों से आजादी देता है। 15 अगस्त को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने कहा, "हम एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं जिसमें हमारे ग्राहक कीमत की चिंता किए बिना एक्ससी40 की टेक्नोलॉजी एवं उसके आरामदायक फीचर्स पर ध्यान केंद्रित कर सकें। हैसल फ्री ऑफर उनके कार खरीदने के अनुभव को आसान बनाते हुए ऐसा ही करेगा।"
वॉल्वो एक्ससी40 : एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन स्पोर्टी और डायनामिक डिजाइन के साथ मॉडर्न स्कैंडिनेवियन स्टाइल का प्रतीक है और यह एंट्री लेवल एसयूवी सेग्मेंट में वॉल्वो कार इंडिया का पहला पेट्रोल वर्जन है। एक्ससी40 अपने सेग्मेंट की इकलौती कार है, जिसमें सिटी सेफ्टी जैसे रडार आधारित एक्टिव सेफ्टी फीचर और स्टीयरिंग असिस्ट की सुविधा है, जिसकी मदद से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चल रही अन्य गाड़ियों, पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और बड़े जानवरों से टक्कर को रोकने में मदद मिलती है।
एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन पहली लक्जरी कार है जिसे आईसीओटीवाई की तरफ से 2019 का प्रीमियम कार अवार्ड मिला है। इसे यूरोपियन कार ऑफ द ईयर 2018 के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है