दुबई । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को लेकर की गयी ‘नमाज’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाये थे। यूनुस ने इसी के साथ ही अपनी इस बात के लिए माफी भी मांगी। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ गत रविवार को हुए टी20 विश्व कप मुकाबले में यूनुस ने पाक क्रिकेटर रिजवान के मैदान पर ही नमाज पढ़ने को लेकर कहा था कि हिन्दुओं के बीच मैदान पर किसी पाक बल्लेबाज का नमाज अदा करना बहुत खास क्षण था।
उनके इस बयान पर भारत ही नहीं पाक प्रशंसकों ने भी नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले में कमेंटेटर हर्षा भोगले, आकाश चोपड़ा ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। अपने बयान पर सभी ओर से विरोध के बाद वकार ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली। वकार ने ट्वीट किया, आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी हालांकि मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, सच में गलती हो गई। खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ने का जरिया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख रमीज राजा ने भी यूनुस के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है ओर कहा है कि इस प्रकार की बातों को सहन नहीं किया जा सकता।