स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत वार्ड क्र. 03 में संचालित सफाई अभियान में शामिल हुए महापौर

Updated on 24-02-2022 06:16 PM

कोरबा  स्वच्छता महाअभियान के दौरान वार्ड क्र. 03 अंतर्गत आने वाले राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक विशेष स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया तथा वहां पर की जा रही साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन किया।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने महाअभियान में अपनी सहभागिता दी तथा साफ-सफाई जनजागरूकता संबंधी कार्याे में भागीदारी निभाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्ड के नागरिकगणों ने भी सफाई कार्यो में सहयोग दिया।

          महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 10 फरवरी से 31 मार्च तक निर्धारित कार्ययोजना के तहत कोरबा शहर में स्वच्छता का महाअभियान संचालित किया जा रहा हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्र. 03 के विभिन्न मोहल्लों में किए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के दौरान साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्र का उत्साहवर्धन किया।

इसी कड़ी में राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक के मोहल्लों में स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान नालियों की सतह से सफाई, सड़क के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म झाड़ियों की सफाई, सी.एण्ड डी. वेस्ट का उठाव, उत्सर्जित कचरे मलवे का तुरंत उठाव परिवहन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्याे को विशेष अभियान के रूप में संपादित कराया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रवि चंदेल उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम महंत, रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर सफाई का कार्य भी किया।

* सफाई जनजागरूकता कार्य एक साथ

           स्वच्छता महाअभियान के तहत विशेष साफ-सफाई कार्याे के साथ-साथ निगम के अधिकारियों, पी.आई.यू., स्वच्छता कमांडो रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया, टीम के सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर बस्तीवासियों से आग्रह किया कि वे घर से निकले हुए कचरे को सड़क, नाली में डाले, सूखे गीले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शे में कचरे को डाले तथा अपने बस्ती शहर की स्वच्छता एवं निगम के सफाई कार्याे में अपना सहयोग दें।

* रोटरी क्लब बना सहभागी

         स्वयंसेवी संगठन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निगम के स्वच्छता महाअभियान मे अपनी सक्रिय सहभागिता दी। क्लब के पदाधिकारी पारस जैन, विक्रम अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, प्रशांत मुरारका, पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने साफ-सफाई कार्याे में हिस्सा लिया, जनजागरूकता टीम के हिस्सा बने तथा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.