ये चहल का आइडिया था क्या? पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा मजाकिया सवाल, ठहाकों से गूंज उठा हॉल
Updated on
06-07-2024 01:37 PM
नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 विजेता भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जुलाई को मुलाकात की थी। इस दौरान प्लेयर्स के साथ उनकी लंबी बातचीत भी हुई थी, लेकिन इसकी डिटेल अब शुक्रवार को जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विश्व कप ट्रॉफी उठाने से पहले उनके डांस स्टेप के बारे में पूछा तो पूरी बातचीत बेहद मजाकिया रुख ले लेती है। पीएम मोदी ने इस दौरान ने इस दौरान खिलाड़ियों से हल्की-फुल्की बातचीत की और देश को गौरवान्वित करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई। रोहित ने इस मुलाकात के दौरान कहा, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल था और हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसलिए, खिलाड़ियों ने कहा कि ट्रॉफी उठाने के लिए मंच पर जाते हुए कुछ अलग करना।'
कुलदीप ने पीएम से की शिकायतइस दौरान खिलाड़ियों की हंसी के बीच मोदी ने पूछा कि क्या यह तरीका युजवेंद्र चहल की दिमाग की उपज है। रोहित ने जवाब दिया, 'यह चहल और कुलदीप यादव का विचार था।' प्रधानमंत्री ने बाद में कुलदीप से पूछा कि उन्होंने अपने कप्तान को डांस करने के लिए कहने की हिम्मत कैसे की। हंसी के एक और दौर के बीच कुलदीप ने कहा, 'उन्होंने वैसा नहीं किया जैसा मैंने उन्हें करने को कहा था।'