बू होना खेल का हिस्सा
जसप्रीत बुमराह के अनुसार अगर ज्यादा तारीफ भी हो रही है तो उससे खुश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आप तरीफ को बहुत गंभीरता से नहीं ले सकते। हारते ही सब दोबारा बदल सकता है। क्रिकेट इतना लोकप्रिय खेल है कि हर खिलाड़ी को ये चीजें झेलनी पड़ती हैं। फुटबॉल में भी फैंस खिलाड़ी को बू करते हैं। बड़े से बड़े खिलाड़ी को यह झेलना पड़ता है। ये एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। ये चीजें अनुचित लगती हैं पर ये होती हैं।बुमराह ने आगे कहा- टीम के तौर पर हम किसी साथी को अकेला नहीं छोड़ सकते। हम एक-दूसरे का साथ देते हैं। हर मुश्किल में मदद करते हैं। हार्दिक के साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है, ये किसी यंग प्लेयर के साथ भी हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में हम सब एकजुट हो जाते हैं और जरूरत पड़ने पर साथी की मदद करते हैं।'