"हम सब घर पर थे और अपना सबसे पसंदीदा काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो है ऐक्टिंग करना और हमारे दर्शकों का मनोरंजन करना" यह कहना है एण्ड टीवी के शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की माधुरी संजीव का
1) तीन महीने के अंतराल के बाद शूटिंग पर लौटकर कैसा लग रहा है?
जवाब : एक लंबे अंतराल के बाद कैमरे के सामने आकर मैं खुश हूं। कई महीनो के बाद सेट पर वापस आकर दोबारा शूट करना काफी शानदार रहा। हम सभी घर पर थे और जो करना हमें सबसे अधिक पसंद है उसे वापस पाने का इंतजार कर रहे थे, जो हैअभिनय और हमारे दर्शकों का मनोरंजन। जब मैने सेट पर कदम रखा, तो ये देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि हर कोई अच्छी तरह से तैयार था और जिसे अब हम एन्यू नॉर्मल कहा जा रहा था, उसे सबने अपनाया है।
2) हमें शो में अपने किरदार के बारे में बताइए?
जवाब : गुड़िया हमारी सभी पे भारी में, मैं गुडु की ताईजी, उमा देवी (हरभेजी)की भूमिका निभा रही हूं। यह किरदार थोड़ा सा ग्रेड शेड वाला है। वो हमेशा से ही कड़वी और गुस्सैल रही हैं क्योंकि उन्होंने माधव से शादी की थी, जो विकलांग हैसाथ में उनके दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का, लेकिन दोनों ही अपने-अपने तरीके से यूनिक हैं. उनका बेटा बचपन से ही क्रेजी है और बेटी थोड़ी मूर्ख हैहरभेजी और माधव दोनों अपने बच्चों के लिए परिवार की संपत्ति को हड़पने में कोई कसर नही छोड़ते, और इस सौदेबाजी में उनका मुख्य उद्देश्य गुड़ का ब्रेनवॉश करके उसे शादी के लिए मनाने का है।
3) आपको यह भूमिकाधकरदार कैसे मिलामिला?
जवाब : लॉकडाउन से पहले मैं किसी और शो का हिस्सा थी। उस दौरान, प्रोडक्शन हाउस ने मझसे किसी और किरदार के लिए संपर्क किया था. लेकिन फिर ये नही हो पाया क्योंकि मैं कुछ और करने में व्यस्त थी। फिर अप्रैल में जब उन्होंने मुझसे दोबारा संपर्क किया, तब मुझे उस किरदार के बारे में जानकारी दी गई जो उमा देवी का है। मुझे यह किरदार काफी अच्छा लगा और तुरंत ही इसके लिए ऑडिशन दिया जिसके बाद लुक टेस्ट भी हुआ और मुझे इस भूमिका के लिये चुन लिया गया
4) क्या आपने इस किरदार के लिए कोई तैयारी की? अगर हां, तो हमें तैयारियों के बारे में बताइए।
जवाब : अतीत में, मैंने एमपी, यूपी और बिहार की तरफ के कई किरदारों को निभाया है, तो उनकी बोली को अपनाना मेरे लिए कठिन नही था। लेकिन मेरे किरदार के लिए मैंने अवधि भाषा भी सीखी हैआगामी एपिसोड्स में मुझे लखनवी स्टाइल बोलना है, इसलिए मैंने खुद ही और सेट पर मौजूद एक टीचर से लखनवी भाषा सीखनी शुरू कर दीमैंने इस भाषा की फिल्में और वीडियोज भी देखीं, ताकि आगे उच्चारण को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। वैसे भी कुछ नया सीखना हमेशा दिलचस्प होता है।
5) क्या आपने शूटिंग शुरू कर दी है? आपका अनुभव कैसा रहा? शूट के पहले दिन के बारे में आप हमें थोड़ा बताएं?
जवाब : हां मैंने शूटिंग शुरू कर दी है, और मैं ये कहना चाहूंगी कि, लॉकडाउन के बाद सेट पर जाना और शूट करना मेरे लिए काफी अलग और एक नया अनुभव था। शूट पर जाने से पहले, मैं थोड़ा घबरा रही थी लेकिन प्रोडक्शन हाउस की सुरक्षा के इंतजाम देखने के बाद मेरा सारा डर दूर हो गया। सेट पे पहुंचने पर, हमारे शरीर के तापमान और ऑक्सीजन लेवल पर निगरानी रखी गई, सेट पर हर सदस्य हाईजीन और सेनिटाइजेशन को लेकर जिम्मेदार है। सेट पर रहते हुए मैं मास्क पहनती हूं और हैंड सेनिटाइजर रखती हूं। मैं मास्क तभी उतारती हूं जब शूटिंग करती हूं। हमारे मेकअप रूम्स को भी हर दो घंटो में सेनिटाइज किया जाता है। ये सब व्यवस्थाएं हम सभी के लिए नई हैं। हम कुछ रोमांचक एपिसोड्स की शूटिंग करने वाले हैं और मैं उनके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
6) हमें नये एपिसोड्स की कहानी के बारे में संक्षेप में बताएं।
जवाब : आगामी ताजा एपिसोड्स में, गुड़िया को गुडू के पैतृक डकैत परिवार की सच्चाई के बारे में पता चल जाएगा। गुड़िया गुडु को परेशान करने के लिए गुडु के कपड़ो को टूथपेस्ट से खराब करने से लेकर लोगो से ये कहना कि वो गुड्डू के लिए खाना न बनाए जैसे हर ट्रिक्स अपनाएगी। इस शो में दर्शक कुछ मजेदार और रोमांचक ड्रामा देखने वाले हैं।
7) क्या आप किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं?
जवाब : अभी कुछ चीजों को लेकर बातचीत चल रही है, और इस बारे में बात करना बहुत जल्दीबाजी होगीतब तक, मेरा पूरा ध्यान एण्डटीवी के शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' पर है।