अपना रेकॉर्ड बेहतर करें
हमारा मकसद रहता है कि ज्यादा एथलीट्स ओलिंपिक में जाएं। हमारी बेंच स्ट्रेंथ बढ़े। हम सिर्फ यही चाहते हैं कि हमारे ऐथलीट अपना बेस्ट दें। अपना ही रेकॉर्ड तोड़ें, एशियन रेकॉर्ड बनाएं। हम कभी अपने एथलीट्स से नहीं कहते कि हमें मेडल चाहिए। हमारा सिर्फ इतना कहना होता है कि आपका अब तक का जो बेस्ट है, उससे बेहतर करें। अगर इस परफॉर्मेंस से आपको मेडल आता है तो उससे बेहतर क्या हो सकता है। अगर इसके बावजूद आपको मेडल नहीं आता तो आपको खुश होना चाहिए कि आपने अपने करियर का बेस्ट दिया है। मेरी यही सोच है कि आपकी प्रक्रिया ठीक है तो प्रगति होगी। इससे मेडल भी मिलेंगे। अगर सिर्फ मेडल के बारे में सोचते रहेंगे तो आपके अपने प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। एथलीट्स को सिर्फ यही सोचना है कि आप अपने बेस्ट को और बेहतर करें।