यहां रहा सबसे कम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा में 18, मंडला में 18.5, भोपाल में 22, ग्वालियर में 19.6 इंदौर में 22.4 और जबलपुर में 21.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
यहां बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, अशोकनगर, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, मैहर, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इन जिलों में कहीं वज्रपात और कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।