ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर जिम्बाब्वे के फील्डर ने एक आसान सा रन आउट मिस कर दिया। इस तरह के रन आउट को शायद गली क्रिकेट में भी नहीं छोड़ा जाता होगा।दरअसल ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज तनवीर इस्लाम ने हल्के हाथों से खेलकर सिंगल लेने का प्रयास किया था। उनके साथ मुस्तफिजुर रहमान नॉन स्ट्राइक एंड पर थे, लेकिन गेंद को फील्ड होते देख तनवीर आधी क्रीज पर पहुंच कर रुक गए। ऐसे में मुजारबानी ने तेजी से कीपर की तरफ गेंद को थ्रो किया लेकिन गेंद को वह नहीं पकड़ पाए। मिस फील्ड होने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने र पूरा कर लिया, लेकिन गेंद थर्ड मैन की तरफ दूर चली गई थी तो तनवीर इस्लाम ने दूसरे रन के लिए भी कॉल दिया।
एक ही छोड़ पर पहुंच गए दोनों बल्लेबाज
हालांकि, मुस्तफिजुर का ध्यान की गेंद की तरफ रह गया। उन्होंने नहीं देखा कि तनवीर दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े हैं। इतने में तनवीर भी मुस्तफिजुर के एंड पर पहुंच गए। इस तरह दोनों ही बल्लेबाज एक छोर पर थे, फिर क्या था तनवीर वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर दौड़ पड़े और थर्ड मैन से गेंद भी फील्ड की जा चुकी थी।
गेंद को पकड़ने के लिए बॉलर के साथ दो और खिलाड़ी वहां मौजूद था। बल्लेबाज काफी दूर था फील्डर विकेट के बिल्कुल नजदीक होकर भी रन आउट नहीं कर पाया। उसके हाथों से गेंद ऐसे फिसली जैसे की वह पानी में कई मछली पकड़ रहा हो। इस घटना के बाद से जिम्बाब्वे की टीम जमकर खिल्ली उड़ रही है।
बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीता मैच
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में बांग्लादेश की टीम ने पांच रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 138 रन ही बना पाई।