दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धीमी ओवर गति के लिए वेस्टइंडीज टीम पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने यह जुर्माना एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के लिए लगाया है। इससे इंडीज टीम के दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक भी कट गए हैं। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगा है। मैच रेफरी रिची रिचडर्सन ने यह सजा इंडीज टीम को सुनाई क्योंकि मैच समाप्त होने के समय तक टीम ने तय समय से दो ओवर कम फेंके थे। इस कटौती के बाद वेस्टइंडीज़ के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिक में इंग्लैंड के बराबर 14 अंक हो गये हैं पर बेहतर जीत प्रतिशत के कारण वह अंक तालिका में इंग्लैंड से अभी भी ऊपर हैं।