अबुधाबी । आईसीसी टी20 के सुपर 12 के अपने पांचवे और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गयी है। इससे निराश टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि इसी के साथ ही एक पीढ़ी समाप्त हो गयी है। अब खिलाड़ियों को दूसरी टीमों को पराजित करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण टीम आईसीसी रैंकिंग में नौवें स्थान पर फिसल गई जिससे टीम को अब अगले टी-20 विश्व कप में प्रवेश के लिए क्वालीफायर मुकाबले भी खेलने होंगे। पोलार्ड ने कहा कि कुल मिलाकर यह विश्वकप हमारे लिए बेहद निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी के दौरान हमारा प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पोलार्ड ने कहा कि हमारी गेंदबाजी ठीक है पर बहुत अच्छी नहीं है। यह एक पीढ़ी का अंत है, कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारी टीम और दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें एक टीम के तौर पर बहुत गर्व है। अब हमें नये सिरे से तैयारी करनी होगी।