नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए मशहूर हैं। अब जब सिख समुदाय को लेकर अर्शदीप का मजाक बनाया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कामरान अकमल को सबक सिखाने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने यहां तक कहा दिया कि कामरान, तुम्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। तुम्हारी मां-बहनों को हमने बचाया है। भज्जी का गरम पारा देखकर पाकिस्तानी को पिघलने में देर नहीं लगी। उसने तुरंत ही हाथ जोड़कर माफी मांग ली।कामरान अकमल ने सिख समुदाय का उड़ाया मजाक
दरअसल, पाकिस्तान में एक टीवी शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप महामुकाबले को लेकर चर्चा हो रही थी। इसका हिस्सा कामरान अकमल भी थे। अर्शदीप सिंह को लेकर जब बात हो रही थी तो कामरान अकमल ने भारत के बेटे का मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा- अब तो 12 बज गए। इसके बाद वह ठहाके लगाने लगे। यह देखना वाकई में शर्मनाक था। आखिरी किसी नेशनल चैनल पर ऐसे प्लेयर्स को जगह कैसे मिल जाती है, जिन्हें यही नहीं पता है कि किसी विपक्षी या अपने खिलाड़ी का सम्मान कैसे करते हैं।
पाकिस्तानी प्लेयर्स घोषित रूप से बदतमीज होते हैं!कामरान अकमल सहित तमाम पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपने खिलाड़ियों को दिनभर गाली देते रहते हैं। रोचक बात यह है कि जब जूनियर प्लेयर्स से बात करेंगे तो वो भी अपने सीनियरों को बेइज्जत करने में पीछे नहीं रहते, लेकिन कम से कम जब विपक्षी खिलाड़ी की बात आती है तो उन्हें शब्दों का चयन सजगता से करना चाहिए। भारत के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।