नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भी टीम को घोषित किया है। इन दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह नहीं मिली है। मयंक ने इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व में भी रखा गया, लेकिन दुर्भाग्य से वह टीम इंडिया से अब बाहर हो गए हैं।
मयंक यादव को टीम में क्यों नहीं रखा गया है इस पर खुद बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि मयंक यादव को चोट के कारण इन दोनों सीरीज से अलग रखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचा सकते थे तबाही
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मयंक यादव के नाम की खूब चर्चा हो रही थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली जैसे तेज गेंदबाज मयंक की गेंदबाजी को देखना चाहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। वहीं मयंक के इंटरनेशनल डेब्यू की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने लगातार 150 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी की।
शिवम दुबे और रियान को भी मौका नहीं
मयंक यादव के शिवम दुबे और रियान पराग को भी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे। इन दोनों को टीम में शामिल नहीं किए जाने के पीछे कारण भी चोट है। शिवम दुबे और रियान पराग बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और फिलहाल वह इससे उबरने की कोशिश में लगे हुए हैं।