बारबाडोस: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजय रही है। हालांकि अब सुपर 8 के पहले मुकाबले में उनका सामना 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से होने वाला है। वहीं अब बारबाडोस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली वेस्टइंडीज की एक हस्ती से मिले। आखिर कौन हैं वो दिग्गज जिनपर भारतीय जान छिड़क रहे थे। आइये जानते हैं।वेस्ली हॉल से मिले विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर वेस्ली हॉल से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मिले। टीम की प्रैक्टिस के बाद कोहली ने 86 साल के सर वेस्ली हॉल से बातचीत की। मैदान में मीडिया ने दोनों की तस्वीरें लीं। सर वेस्ली ने कोहली को अपनी साइन की हुई आत्मकथा किताब, 'Answering The Call -The extraordinary Life of Sir Wesley Hall' गिफ्ट में दी।
रोहित शर्मा ने भी दिया सम्मान
रोहित शर्मा भी वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर वेस्ली हॉल से मिले और उनको पूरा सम्मान दिया।
राहुल द्रविड़ के साथ भी दिखे दिग्गज सर वेस्ली हॉल
विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा सर वेस्ली हॉल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी नजर आए। उन्होंने द्रविड़ को भी अपनी बायोग्राफी बुक दी।