उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप 2024 से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के हेड कोच बने गैरी कर्स्टन ने टीम की पोल खोल दी है। उन्होंने टीम में अलगाव की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक जितनी भी टीमों की कोचिंग की यह सबसे अलग है। यहां कोई किसी का सपोर्ट नहीं करता। उनमें टीम भावना की कमी है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फिटनेस बेहद खराब है। स्किल के मामले में दुनिया की टीमों से कई साल पीछे हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि मैंने थोड़ी कप्तानी मांगी थी। मैं 11 प्लेयर्स की जगह नहीं खेल सकता। सभी को अपनी-अपनी भूमिका के बारे में पता है।