नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम की टक्कर 11 फरवरी को भारतीय टीम से फाइनल में होगा। हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, लेकिन पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल पंजाबी मुंडा हरजस सिंह से सावधान रहना होगा। हरजस सिंह अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 मैच खेल चुके हैं।हालांकि टूर्नामेंट में हरजस सिंह उस तरह से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अगर उन्हें मौका मिला तो उम्मीद है कि वह अपने दमदार खेल से धमाल मचा देगें। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं भारतीय मूल के हरजस सिंह।हरजस ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहते हैं और उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत रेवेस्बी वर्कर्स क्रिकेट क्लब से की थी। हरजस ने क्लब क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम में मौका मिला। वहीं हरजस के पिता ऑस्ट्रेलिया में ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हैं।कैसा रहा है हरजस का अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शनहरजस को ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप में 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए हैं। हरजस का सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 17 रन का रहा है। वहीं 2 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में हरजस ने 16 रन बनाए थे।
कैसा रहा है हरजस का अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शनहरजस को ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 विश्व कप में 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए हैं। हरजस का सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 17 रन का रहा है। वहीं 2 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में हरजस ने 16 रन बनाए थे।