इजरायल ने मालदीव को क्यों बोला धन्यवाद? चीन के गुलाम मुइज्जू के फैसले से भारत की बल्ले-बल्ले
Updated on
04-06-2024 12:47 PM
तेल अवीव: मुइज्जू सरकार ने इजराइली पासपोर्ट धारकों को इजरायल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित करने के लिए कानूनों में संशोधन करने का ऐलान किया है। यह फैसला गाजा पर इजराइली सेना द्वारा किए गए हमलों को लेकर मालदीव में बढ़ते जनाक्रोश के बीच लिया गया है। समाचार पोर्टल सन.एमवी की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय में एक आपातकालीन प्रेस वार्ता में गृह मंत्री अली इहुसन ने इस फैसले की घोषणा की। इस बीच इजरायल ने मालदीव को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि मालदीव के इस फैसले से उनके देश के नागरिकों के पास भारत के खूबसूरत द्वीपों और समुद्र तटों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।मालदीव के गृह मंत्री ने क्या कहा
मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इजराइली पासपोर्ट पर मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कानूनी संशोधन जल्द से जल्द करने का आज फैसला किया।’’ मुइज्जू मंत्रिमंडल ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मंत्रियों की एक विशेष समिति गठित की है। मालदीव में हर साल दस लाख से अधिक पर्यटक आते हैं। इसमें इजराइल से लगभग 15,000 पर्यटक शामिल हैं। मंत्रिमंडल ने उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक विशेष दूत नियुक्त करने का भी फैसला किया है, जिनमें फलस्तीन को मालदीव से सहायता की आवश्यकता है।