नई दिल्ली: हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने इसके साथ ही 3-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम के सामने इस पूरी सीरीज में बांग्लादेश फिसड्डी साबित हुई। टीम इंडिया से मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी पूरी तरह से हताश दिखे। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से काफी देर तक चर्चा की।गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं। मैच खत्म होने के बाद जब वह मैदान पर आए तो लिटन दास ने अपने खेल में सुधार करने के लिए उनसे कुछ टिप्स मांगे होंगे। सोशल मीडिया पर लिटन दास और गौतम गंभीर की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि लिटन दास बहुत ही ध्यान से गंभीर की बातों को सुन रहे हैं।
तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने उसके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। मैच में रिकॉर्ड 297 रन का स्कोर खड़ा किया गया। टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए अपना शतक भी पूरा किया। संजू ने 47 गेंद में 111 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में संजू सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के भी उड़ाए।
संजू सैमसन के अलावा टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी खूब धूम धड़ाका किया। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन कूट दिए। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के भी मारे। वहीं मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में एक बार फिर से चमके। हार्दिक ने भी 18 गेंद में तूफान मचाते हुए 47 रन बना डाले।