राजकोट में क्यों काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, अश्विन से नहीं है कनेक्शन
Updated on
17-02-2024 12:30 PM
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल भी शुरू हो गया है। मैच के पहले दो दिन बल्लेबाजों का दबदबा था। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए तो इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन बेन डकेट ने शतक ठोक दिया था। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी तीसरे दिन मैदान पर ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उतरे।दत्ताजीराव की याद में काली पट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनी। दत्ताजीराव 1951 से 1962 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके थे और उनका 13 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। 95 वर्ष की उम्र में वह भारत के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता भी थे।
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
बीसीसीआई ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ पहले एक बयान में कहा, 'टीम इंडिया हाल ही में निधन हुए भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेगी।' दत्ताजीराव दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे और मध्यम गति के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे। दत्ताजीराव 1959 के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के कप्तान थे।